त्योहारी सीजन को देखते हुए उत्तराखंड वन विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां की रद्द।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ दिवाली के जश्न के बीच शिकारियों और कई कुख्यात गिरोहों के अतिसंवेदनशील दक्षिणी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र से घुसने की आशंका ज्यादा रहती है। कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत वन और वन्यजीवों का शिकार और तस्करी रोकने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है। जिसके तहत फील्ड कर्मचारियों की छुट्टी को भी रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पूर्व भाजपा नेता खुद को गोलीमार की अपनी जीवन लीला समाप्त।

इसके अलावा वन विभाग की टीम ने रात्रि गस्त को भी बढ़ा दिया है। दीपावली पर्व पर कोई उल्लू समेत जंगली जानवरों का शिकार न कर ले इसके लिए वन विभाग की ओर से अलर्ट घोषित कर दिया गया है। कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर 24 घंटे गश्त की जा रही है। जंगल के सीमावर्ती वाले क्षेत्रों में अधिक चौकसी बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 देश के प्रधान सेवक है परिवारवाद के पोषक उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव न कराए जाने पर दशौनी ने कहा तंज।

हरिद्वार शहर और देहात का क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व और हरिद्वार वन प्रभाग से लगा हुआ है। जिससे जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्रों में आना-जाना आता होता रहता है। इससे हरिद्वार में मानव-वन्यजीव संघर्ष की आशंका बनी रहती है। हालांकि इसमें ग्रामीणों के साथ ही जंगली जानवरों को भी खतरा बना रहता है।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ में करोड़ों की ठगी करने वाले दौनो भाईयों को उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।

वनकर्मियों की छुट्टियां अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दी गई हैं उन्हें विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश दिया जाएगा। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए तैनात रहकर ड्यूटी करनी होगी ताकि दीपावली पर उल्लू आदि जंगली जानवरों का कोई भी शिकार न कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *