


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
उत्तराखंड में आज 2146 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। वही कोरोना से आज राज्य में 81 मौतें हुई हैं।
आज देहरादून में 330
नैनीताल में 261
पिथौरागढ़ में 252
हरिद्वार में 219
उधमसिंह नगर में 205
पौड़ी में 181
अल्मोड़ा में 178
चमोली में 153
उत्तरकाशी में 103
रुद्रप्रयाग में 98
बागेश्वर में 74
टिहरी में 51
और चंपावत में हुई 41 में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।








