


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
राज्य में आज 1156 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि आज 44 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हुई है। वही आज विभिन्न अस्पतालों से 3039 लोग डिस्चार्ज हुए अब 28371 लोग अभी भी विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:30 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज
अल्मोड़ा में 82
बागेश्वर में 47
चमोली में 64
चंपावत में 32
देहरादून में 205
हरिद्वार में 105
नैनीताल में 161
पौड़ी गढ़वाल में 84
पिथौरागढ़ में 74
रुद्रप्रयाग में 37
टिहरी गढ़वाल में 42
उधम सिंह नगर में 173
उत्तरकाशी में 50
लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं जिससे आज राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 1156 हो गया है वहीं इस पूरे करोना काल में इसका आंकड़ा 329494 हो गया है जबकि आज 44 लोगों की मौत होने के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 6452 हो गया है।






