उत्तराखंड में यहां आगरा से युवती से मिलने आए 3 युवक ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोरापड़ाव स्थित हाथीखाल में लड़की से मिलने आगरा से आए तीन युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। उसके बाद मंडी चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को चौकी में पूछताछ के लिए ले गई है।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ धाम में भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास मुकदमा हुआ दर्ज।

इधर पूर्व प्रधान हरीश भट्ट ने बताया कि शुक्रवार देर शाम स्थानीय लोगों को गांव में तीन युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिए उन्होंने तीनों युवकों को घेर लिया और उनसे पूछताछ की। एक युवक का आधार कार्ड चेक करने पर पता चला कि वह युवक आगरा से यहां लड़की के बुलावे पर आए हैं। वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पूर्व ग्राम प्रधान हरीश भट्ट को दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मंडी चौकी को इसकी सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी में सड़क हादसे में जान गवाने वाले डिप्टी रेंजर के परिवार को मिलेगे एक करोड़ 44 लाख रुपए।

देर शाम पहुंची मंडी पुलिस तीनों युवकों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। वही मंडी चौकी प्रभारी राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी में जिला पंचायत सदस्यों ने मुंडवाए अपने सिर, करोड़ों के घोटाले के लगाए आरोप।

इधर पूर्व प्रधान हरीश भट्ट ने बताया कि ग्राम पंचायत में बने पंचायत घर में भी ताला तोड़कर कुछ लोग अवैध गतिविधि संचालित करते देखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *