उत्तराखंड में 2 दिन बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज कोहरे के साथ शीतलहर का अलर्ट।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद भले ही मौसम साफ हो गया है दिन में चटक धूप खिलने से सर्दी का अहसास कम हो रहा हो लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड ठीक-ठाक परेशान कर रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सप्ताह भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है जिसके चलते रातें और भी सर्द होंगी।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, 7 जनवरी तक बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां यातायात रहेगा डायवर्ट।

एक दिसंबर से अब तक के तापमान की बात करें तो दून में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। जबकि बीते चार दिन से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे ही रह रहा है। इसके चलते दिन के मुकाबले रात के वक्त अधिक ठंड हो रही है और सर्द हवाएं खूब परेशान कर रही हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो रविवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री इजाफे के साथ 22.3
डिग्री रहा। जबकि रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री कमी के साथ 4.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव।

ऐसा ही हाल राज्य के अन्य हिस्सों का भी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 19 दिसंबर तक राज्य भर में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन कोहरा छाने की आशंका है। इसके बाद शीतलहर लोगों को परेशान करेगी। 17 दिसंबर से तापमान में और कमी आई है साथ ही शीतलहर भी चल रही है। इसके कारण आने वाले दिनों में ठंड अभी और परेशान करेगी। बदरीनाथ धाम में इन दिनों बर्फ नहीं है लेकिन कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, बगावत की आहट से जमीन हिलती देख भाजपा ने वापस खींचे कदम नवीन बर्मा की ज्वाइनिंग टली।

ऐसे में यहां झरने के साथ ही उर्वशी धारा भी जम गई है। पिछले कुछ समय से बदरीनाथ धाम में शीतलहर का प्रकोप बना है। यहां सुबह और शाम को हाड़कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। धाम में इन दिनों मास्टर प्लान के कार्य चल रहे हैं साथ ही आईटीबीपी, पुलिस और बीकेटीसी के कर्मचारी गाड तैनात हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड से दिल्ली आने वाले लोगों की बढ़ी मुश्किलें दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड की बीएस-4 श्रेणी की बसों का दिल्ली में प्रवेश किया वर्जित।

धूप खिलने पर धाम में थोड़ा ठंड से राहत मिल रही है लेकिन शाम को बाहर खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है। बदरीनाथ धाम में बहने वाली उर्वशी धारा का पानी जम गया है। रात को धाम में तापमान माइनस 11 तक पहुंच रहा है। इससे यहां नलों के साथ नालियों का पानी भी जम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *