उधमसिंहनगर/ उतराखंड में जहाँ जिसको जैसा मौका मिलता है वो घोटाले करने से नहीं चूकता अब एक ऐसे ही मामले में प्रधान पद के दुरुपयोग समेत कई आरोप के चलते जिलाधिकारी ने बाजपुर के ग्राम प्रधान सचिन राणा को निलम्बित कर दिया है। जिलाधिकारी ने ये कार्यवाही डीपीआरओ की जांच रिपोर्ट के बाद की है जांच में प्रधान के खिलाफ कई आरोप सही पाए गए हैं।
बाजपुर विकास खंड के बीडीसी मेंबर वसीम अहमद ने बाजपुर गांव के प्रधान सचिन राणा के खिलाफ प्रधान पद के दुरुपयोग समेत वाटर कूलर की खरीद में गड़बड़ी, सड़क और पुलिया निर्माण में अनिमियता की शिकायत जिलाधिकारी से की थी जिसकी जांच जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को सौपी थी
जिस पर डीपीआरओ ने मौके पर जा कर जांच की तो आरोप सही पाए गए जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधान सचिन राणा को निलंबित कर दिया है इस बीच ग्राम पंचायत की देख रेख के लिये तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किए जाएगा ताकि ग्राम पंचायत के विकास कार्यो पर प्रभाव न पड़ें।