उत्तराखंड में यहां तहसीलदार का वाहन समाया गहरी खाई 2 पीआरडी जवानों की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज 13 प्रतिनिधि पौड़ी

कोटद्वार/ उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात कोटद्वार के सतपुली-दुधारखाल-रिखणी खाल मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। बोलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने से पीआरडी जवान मनवर सिंह और जसवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड निकाय चुनाव भाजपा ने पहली सूची में मेयर सीट के लिए 6 उम्मीदवारों की घोषणा।

 यह दुर्घटना रिखणीखाल तहसीलदार के वाहन में हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाहन चालक सतपाल उर्फ कोमल, जो कोटद्वार के खूनीबढ़ क्षेत्र के निवासी हैं वो दुधारखाल से कोटद्वार की ओर जा रहे थे। उनके साथ पीआरडी जवान मनवर सिंह और जसवीर सिंह भी सवार थे। जब वाहन ग्राम सिरवाना के समीप पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में 31 दिसंबर को 24 घंटे खुले रहेंगे होटल रिजॉर्ट और ढाबे आदेश हुआ जारी।

हादसा रात को हुआ इसकी जानकारी सुबह लगभग सात बजे ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रिखणीखाल थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि दुर्घटना में जसवीर और मनवर की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल चालक सतपाल को प्राथमिक उपचार के बाद कोटद्वार रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 भारी बारिश और बर्फबारी के बीच भूकंप से डोली उत्तराखंड की धरती।

प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि दुर्घटना का कारण सड़क का ब्लाइंड मोड़ और उसकी संकरी चौड़ाई हो सकती है। इसके अलावा बारिश के बाद गहरे कोहरे ने भी दृश्यता को प्रभावित किया जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *