देहरादून/ महिला दरोगा से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोपी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
महिला दरोगा की शिकायत के मुताबिक उसके साथ कार्यालय में सिपाही असलम तैनात था। आरोप है कि असलम ने ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। दरोगा ने आरोपी सिपाही पर कई बार संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2),126(1), 308, 351(2), 351(3), 352, 64, 77 और 78 के तहत पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया। मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक देहात (विकासनगर) के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई। टीम ने महिला दरोगा के बयान दर्ज किए हैं।
मेडिकल कराने के साथ ही अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं। इसके बाद आरोपी सिपाही अलसम को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि कोर्ट से आरोपी को जेल भेजा गया है। मामले में पुलिस की आगे की जांच जारी है।