उत्तराखंड में यहां महिला दरोगा से दुष्कर्म करने वाले सिपाही को पुलिस ने किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ महिला दरोगा से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोपी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में आईएफएस अधिकारीयों के ट्रांसफर पर लगी मुहर।

महिला दरोगा की शिकायत के मुताबिक उसके साथ कार्यालय में सिपाही असलम तैनात था। आरोप है कि असलम ने ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। दरोगा ने आरोपी सिपाही पर कई बार संबंध बनाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, सारकोट गांव में फिट इंडिया अभियान को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद की शुरू, युवा कल्याण और खेल विभाग ने गांव में खेल सुविधाओं के विकास कार्य किया शुरू

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2),126(1), 308, 351(2), 351(3), 352, 64, 77 और 78 के तहत पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया। मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक देहात (विकासनगर) के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई। टीम ने महिला दरोगा के बयान दर्ज किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 गढ़वाली राइफल के रोबिन सिंह की ब्रेन स्ट्रोक से हुई मृत्यु सैनिक सम्मान के साथ पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार पिता ने कांपते हाथों से दी बेटे को मुखाग्नि।

मेडिकल कराने के साथ ही अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं। इसके बाद आरोपी सिपाही अलसम को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि कोर्ट से आरोपी को जेल भेजा गया है। मामले में पुलिस की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *