देहरादून/ विद्युत विभाग के जेई परवेज आलम और उसके सहयोगी (दलाल) आदित्य नौटियाल को 15000/- रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता की शिकायत पर मंगलवार को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादनू की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए परवेज आलम जेई विद्युत विभाग सब स्टेशन हर्बटपुर देहरादून व उसके दलाल आदित्य नौटियाल निवासी विकास नगर (प्राईवेट व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से बिजली के कन्केशन लगाने के एवज में 15000 (पन्द्रह हजार रूपये) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारी एवं लोक सेवक द्वारा लोक कर्तव्य के निर्वहन मेंअपने आचरण द्वारा या अन्य प्रकार के असम्यक लाभ (पारितोषण) हेतु अवैध मांग या किसी को प्रेरित कराकर रिश्वत (उत्कोच) की मांग की जाती है
या उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 या Whatsapp नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।