पौड़ी/ लैंसडाउन-जयहरीखाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई मे जा समाई हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि कार सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार दंपति अपनी अल्टो कार में सवार होकर जयहरीखाल से लैंसडाउन के लिए जा रहे थे इसी बीच झारपानी के समीप कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर खाई में गिर गई जिसमे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।