उत्तराखंड में यहां पुलिस हिरासत से आरोपी हुआ फरार पुलिस कप्तान ने चौकी प्रभारी सहित 3 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ मुखानी पुलिस थाने के तहत आनेवाली आरटीओ पुलिस चौकी में पुलिस कस्टडी से आरोपी की फरारी के बाद नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिस कर्मियों में चौकी प्रभारी के अलावा एक अपर उप निरीक्षक और एक कांस्टेबल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में जनवरी के महीने में 10 साल में दुसरी बार 26 के पार हुआ पारा।

आरटीओ पुलिस चौकी में मुखानी चौक पर हुई चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए एक आरोपी से पूछताछ चल रही थी। इसी बीच प्रेम नामक इस आरोपी ने लघुशंका जाने का बहाना बनाया और पुलिसकर्मियों ने उसे बिना किसी सुरक्षा के जाने दिया। इसके बाद से आरोपी लौटकर नहीं आया।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी शहर से दो नाबालिग युवतियां हुई लापता एक को यहां से किया बरामद एक की तलाश जारी।

इस घटनाक्रम को नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ले गंभीरता से लिया और आरटीओ चौकी प्रभारी एसआई बलवंत सिंह, अपर उप निरीक्षक सुमित कुमार के साथ ही कांस्टेबल मनीष कुमार उप्रेती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 डोली उठने से चंद मिनटों पहले दुल्हन की उजड़ी दुनिया दुल्हे ने दुल्हन की गोद में तोड़ा दम।

उन्होंने इस कार्रवाई को कड़ा संदेश बताते हुए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *