उत्तराखंड में यहां पैट्रोल के टैंकर पैट्रोल चोरी करते हुए 2 लोगों को एसडीएम ने किया गिरफतार 8 लोग हुए फरार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि चिड़ियापुर के समीप निर्माणाधीन अंडर बायपास के नज़दीक लम्बे वक्त से अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा है। जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी मनीष सिंह को मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी के झूठ की पोल उनकी ही पार्टी के नेता खोल रहें हैं, वरिष्ठ भाजपा नेता टेक बल्लभ बोले सड़कों में गड्डे नहीं गड्ढों में सड़क है।

उप जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही को अंजाम दिया उप जिलाधिकारी ने मुखबिर द्वारा बताई गई लोकेशन पर पहुंचकर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड़ के टैंकर्स से लम्बे वक्त से तेल चोरी कर रहे 2 व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ा जबकि लगभग 8 व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस नामी स्कूल के वरिष्ठ अधिकारी पर लगा अपनी सौतेली बेटी के यौन उत्पीडन का आरोप।

पकड़े गए व्यक्ति कलम सिंह रावत तथा कमल सिंह है।
छापेमारी के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि कई वर्षों से इस क्षेत्र में तेल चोरी का धंधा चल रहा है। प्रत्येक दिन नजीबाबाद से निकल कर लालढांग को जाते वक्त तेल चोरी करते थे।

यह भी पढ़ें 👉 भवाली थाना पुलिस ने एक किलो से ज्यादा चरस के साथ किया बाप बेटे को गिरफ्तार।

मौके से भारत पेट्रोलियम के दो टैंकर के साथ ही 6 मोटर साइकिल, तेल चोरी करने का सामान, तेल के ड्रम बरामद हुए हैं। पकड़े गए व्यक्तियों के साथ ही समान को पुलिस के हवाले कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *