देहरादून/ सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों से स्थानीय लोग परेशान हैं। मसूरी टिहरी मार्ग पर कुछ युवक शराब पीकर गाड़ी पर खड़े होकर डांस कर रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने युवकों को डांट लगाई और उनका चालान भी कर किया।
यात्री मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं। टिहरी बाईपास रोड, लंढौर-टिहरी मार्ग स्थित हवाघर सहित कई चौक-चौराहों पर शराब पीकर अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता है। मसूरी-टिहरी मार्ग पर मंकी बैंड के समीप पर्यटक शराब पीकर हुड़दंग मचाते रहते हैं।