उत्तराखंड में यहां भारी बारिश के बाद फटा बादल मां बेटी की घर में दबकर हुई मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि टिहरी गढ़वाल

टिहरी गढ़वाल/ तोली बूढ़ाकेदार से दुखद खबर सामने आ रही है यहां मां बेटी की घर में दबने से मौत हो गई देर रात लगभग डेढ़ बजे करीब भूस्खलन में दबा घर उफान पर बालगंगा नदी।

यह भी पढ़ें 👉 भारी वर्षा के चलते कल इन जनपदों में स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी।
बालगंगा और धर्म गंगा दोनों नदी ऊफान पर है बूढ़ा केदार के तौली गांव में जनहानि की सूचना है। भारी बारिश से रात भर नहीं सो पाए बूढ़ा केदार क्षेत्र के लोग।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी, शराब पीकर हैवान बना बेटा लकड़ी से पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट।

तौली गांव में मलवा आने से मां बेटी के दबने की सूचना है।
गौशाला में मवेशियों के दबने की सूचना तिनगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी आया मलबे की चपेट में बूढ़ा केदार – कोट विशन मोटरमार्ग का काफी हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ गया है। प्रशासन मौके के लिए खाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *