उत्तराखंड में यहां तेज़ रफ़्तार कार ने रौंदा 6 लोगों को एक की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

ऊधम सिंह नगर/ उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद में ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ़्तार कार का कहर देखने को मिला है। दरअसल इस हादसे में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम धौलपुर के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोदे गढ्ढे में गिरी कार 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल।

इस हादसे में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।राहगीरों द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया बताया गया कि बिलासपुर के कैमरी निवासी पूरन लाल उम्र 40 वर्ष ट्रक चलाते थे। रविवार रात उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौलपुर स्थित एक पेट्रोल पंप में ट्रक खड़ा किया था तथा वे राष्ट्रीय राजमार्ग पार करके खाना खाने ढाबे में जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड कांग्रेस में मचा बवाल पत्नी को मेयर का टिकट नहीं मिला तो कांग्रेस संगठन उपाध्यक्ष हुए आगबबूला।

इस बीच अनियंत्रित कार ने पूरन लाल के साथ ही सड़क किनारे जा रहे लंबाखेड़ा निवासी तस्वीर हुसैन उनकी पत्नी कलशुम, बेटी खुशनुमा बाइक सवार राशिद और एक अज्ञात युवक को टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे के बाद कार चालक वाहन को तेजी से दौड़ा कर ले गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां होटल में चल रही थी कांग्रेस की मिटिग, अचानक पहुंची महिला ने किया हंगामा, जमकर हुई गुत्थमगुत्था, टिकट बेचने का लगाया आरोप।

 इस सड़क दुर्घटना की सूचना पर लंबाखेड़ा के ग्राम प्रधान विक्रम सिंह पहुंच गए उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने पूरन लाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के मामले में पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *