देहरादून/ उत्तराखंड से एक ऐसा मामला सामने आया है यहां एक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली मेधावी छात्रा का अपहरण करके आरोपित ने कई दिनों तक दुष्कर्म किया।
इसके बाद मौलाना को बुलाकर जबरन शादी रचाई ली जब पीड़िता गर्भवती हुई तो आरोपित ने दहेज को लेकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। मामला देहरादून का बताया जा रहा है।
परेशान होकर पीड़ित ने जहरीला पदार्थ खा लिया अस्पताल में दाखिल होने के बाद पूरी घटना का राज खुला इस मामले में अब शहर कोतवाली ने आरोपित व उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह एक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ रही है। इसी वर्ष उसने 10वीं पास की और टॉपर रही है। नदीम कुरैशी नाम के युवक से उसकी पहले से बातचीत थी।