उत्तराखंड में यहां खनन कारोबारी का अपहरण कर अधमरे हालत में फैंका जंगल में।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ उत्तराखंड के हल्द्वानी में शराब तस्करों ने एक खनन कारोबारी का अपहरण कर लिया और उन्हें बुरी तरह पीटा इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को लूटकर जंगल में फेंक दिया। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मुखानी पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां ट्रक और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर में 26 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत।

प्रेमपुर लोश्ज्ञानी मुखानी निवासी देवेंद्र कुमार आर्य खनन कारोबारी हैं देवेंद्र के अनुसार सोमवार रात वह गैस गोदाम रोड पर टहल रहे थे इसी बीच सफेद गाड़ी में सवार 15-20 लोग वहां पहुंच गए। आरोपियों ने देवेंद्र को गाड़ी में डाला और उन्हें रास्ते पर पीटा। इसके बाद उन्होंने देवेंद्र के दो मोबाइल और हजारों की नगदी लूट ली।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, चिलियानौला में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के प्रचार में झौकि पूरी ताकत।

देवेंद्र के मुताबिक आरोपियों ने उन्हें लगभग अधमरे हालत में जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए। देवेंद्र ने बताया कि वह किसी तरह गिरते-पड़ते सड़क तक पहुंचे और वहां से गुजरे एक वाहन सवार से मदद मांगकर आरटीओ पुलिस चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पुलिस हिरासत से आरोपी हुआ फरार पुलिस कप्तान ने चौकी प्रभारी सहित 3 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड।

मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि घायल ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि देवेंद्र की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *