उत्तराखंड में यहां दुमंजिले होम स्टे के कमरे तक आ धमका गुलदार पर्यटकों में मचा हड़कंप।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

रामनगर/ वन्य जीव बाहुल क्षेत्र रामनगर में ग्रामीण क्षेत्रों में हिंसक वन्य जीवों की आवाजाही आबादी में भी होने लगी है। यही वजह है कि छोई गांव में गुलदार की आवाजाही से दहशत बनी हुई है। वहीं यह मामला चर्चा का विषय भी बना हुआ है।छोई में घर के आंगन से कुत्ते को खींचकर ले जाने का ताजा मामला सामने आया है। जहां रात में गुलदार कुत्ते के शिकार के लिए छोई गांव में बने पर्यटकों के एक होम स्टे में आ घुसा।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, ग्राम प्रधान की फर्जी मोहर का इस्तेमाल करके लोन लेने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

बंद होम स्टे में कमरे के बाहर रात में गुलदार देख पर्यटकों में हड़कंप मच गया। छोई गांव में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष का होम स्टे है। शनिवार को होम स्टे के बाहर ताला लगाकर वहां मौजूद पर्यटक कमरे के अंदर हो गए। होम स्टे में एक कमरे में कुत्ता भी रखा है। शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि 12 बजे गुलदार सीढ़ी के रास्ते दो मंजिले होम स्टे में पहुंच गया। गुलदार को देख कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा। कुत्ते का शोर होने पर लोग जागे उन्होंने लाइट खोलकर देखा तो बाहर गुलदार मंडराता हुआ नजर आया। लोगों के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। रात भर लोग गुलदार की दहशत में रहे। होम स्टे मालिक डा. दानी ने बताया कि गुलदार अक्सर बगीचे में आता ही रहता है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के बीरान होते गांवों में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के लिए बढ़ी मतदाओ की संख्या 12 जिलों में 4.17 बढ़ी मतदाओ की संख्या।

लेकिन पहली बार ऊंची दीवार फांदकर छत पर आ गया।
गुलदार या तो दस फीट दीवार फांदकर या फिर होम स्टे के बगल में लगे पेड़ के सहारे चढ़कर छत पर पहुंचा था। डा. दानी ने बताया गुलदार के होम स्टे के अंदर आने से डर का माहौल बना हुआ है। गुलदार की वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई है। वन विभाग को गुलदार को पिंजड़ा लगाकर पकड़ना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *