पौड़ी/ राज्य मे गुलदार का आतंक थमने का नाम ले रहा है आए दिन गुलदार के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं अब पौड़ी जिले से एक किसान पर गुलदार के हमले की घटना सामने आ रही है।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सीमावर्ती क्षेत्र कालागढ़ के भिक्कावाला गांव में एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था। इसी बीच एक गुलदार ने आकर किसान पर हमला बोल दिया।
घायल किसान ने खुद को बचाने के लिए उसके पास पड़े एक डंडे से गुलदार पर ऐसा वार किया कि गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई।
गुलदार ने किया किसान पर हमला, गुलदार की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेगवीर सिंह नेगी पुत्र शंकर सिंह अपने खेतों में काम कर रहा था। इस बीच अचानक खेत में गुलदार ने तेगवीर सिंह नेगी पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से किसान बुरी तरह घायल हो गया। खुद को बचाने के लिए घायल तेगवीर ने पास में पड़े एक डंडे से गुलदार पर जोरदार प्रहार कर दिया।
डंडे के प्रहार से गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है क्योंकि यह क्षेत्र में पहले भी वन्यजीवों के हमलों का लोग शिकार हो चुका है।
इलाके में गश्त बढ़ाये वन विभाग
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और गुलदारों के हमलों से सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।