उत्तराखंड में यहां आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में ग्राम विकास अधिकारी हुआ गिरफ्तार, पत्नी के नाम भी है करोड़ों की सम्पत्ति।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ आय से अधिक संपत्ति मामले में जनपद जिले के लक्सर ब्लॉक ग्राम विकास अधिकारी रामपाल को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है विजिलेंस के मुताबिक आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने सम्बन्धी मामले में अभियुक्त रामपाल हाल ग्राम विकास अधिकारी, विकास खंड लक्सर जिला हरिद्वार को शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को सतर्कता अधिष्ठान द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉 मौसम अपडेट>>> दक्षिण पश्चिम मानसून का आया बड़ा अपडेट भारी बारिश के बीच उत्तराखंड में एसा रहेगा मौसम।

थाना सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) सेक्टर देहरादून में पंजीकृत मु0अ0सं0-06/2020 धारा 13 (1)ई सपठित धारा 13 (2) PC Act- 1988 एवं धारा 13 (1) बी सपठित धारा 13 (2) PC Act-1988 संशोधित अधिनियम-2018) की विवेचना से सम्बन्धित अभियुक्त रामपाल हाल ग्राम विकास अधिकारी विकास खंड लक्सर जिला हरिद्वार को मजीद पूछताछ के लिए सतर्कता सैक्टर कार्यालय देहरादून पर बुलाने के उपरान्त अभियुक्त से मुकदमें की विवेचना में निर्धारित चैक अवधि वर्ष दिनांक 01.01.2007 से 31.12.2018 तक उक्त द्वारा ज्ञात वैध स्रोतों से अर्जित कुल प्राप्त आय 1,50,52,159.00/- (एक करोड पचास बावन हजार एक सो उनसठ रुपये) व कल व्यय
6,23,32,159.00/- (छः करोड तेईस लाख बत्तीस हजार एक सो उनसठ रुपये) प्राप्त हुए है।

यह भी पढ़ें 👉 हाले उत्तराखंड वन विभाग कई अधिकारियों की थम चुकी है सांसें लेकिन भ्रष्टाचार की जांच अभी भी चल रही है।

जो कि कुल आय से 4,72,80000/- (चार करोड बहत्तर लाख अस्सी हजार रुपये) अधिक होना पाया गया है जो कि आय के सापेक्ष 314 प्रतिशत अधिक है ऐसे में अभियुक्त रामपाल से इतनी अधिक अनानुपातिक सम्पत्ति अर्जित किये जाने के सम्बन्ध में पूर्व की भाति पुनः तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया तो अभियुक्त द्वारा कोई भी तथ्यात्मक विवरण अपनी अनापतिक सम्पत्ति के वैध होने के सम्बन्ध में नही दिया जा रहा है इसी क्रम में साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त की पत्नी पूनम सिंह के नाम पर (1) हरिद्वार में विभिन्न जगहों पर 07 भू-खण्ड, (2)- गाजियाबाद में 01 डुप्लेंक्स बिल्डिंग,

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी में रोड़वेज बस और मोटरसाइकिल की हुई आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत एक व्यक्ति की हुई मौत दुसरे की हालत नाज़ुक।

01 भू- खण्ड, (3) बुलन्दशहर में 01 भू-खण्ड, (4) 01 मर्सडीज कार (मूल्य रू. 50 लाख), 01 हुण्डई कार (मूल्य रू. 24 लाख), तथा 03 दुपहिया वाहन (02 एक्टिवा व 01 बुलेट) होने पाये गये। वही विजिलेंस के मुताबिक इस केस के विवेचना में पर्याप्त तथ्यों के आधार पर शासन द्वारा आरोपी रामपाल उपरोक्त के विरुद्ध माननीय सक्षम न्यायालय में अभियोजन चलाये जाने की अनुमति प्रदान की गई जिसके क्रम में आज दिनांक 27.09.2024 को सतर्कता सैक्टर कार्यालय देहरादून पर नियमानुसार हिरासत में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *