जशपुर/ बडी खबर जशपुर से आ रही है यहां दिन दहाड़े एक युवती के अपहरण का मामला सामने आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग 11 बजे युवती अपने एक सहेली साथ स्कूल जा रही थी तभी इसी बीच कोतवाली थाना क्षेत्र लोखंडी में tata tigor में सवार कुछ लोगों ने युवती को फिल्मी स्टाईल में जबरन गाड़ी में बैठा लिया और तेज रफ्तार से भाग गए।
इस बीच अपहृत युवती की सहेली किसी तरह बच निकली और शोर मचाने लगी परन्तु तबतक आरोपी मौके से फरार हो चुके है।अपहृत युवती लोखंडी हाई स्कूल की 12वीं छात्रा बताई जा रही है। जिले के एसपी डी रविशंकर ने बताया कि अपहृत युवती की सहेली से पुलिज़ पूछ ताछ कर रही है। अबतक की पूछताछ में आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई
पाई है।
उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि मामला अपहरण का ही हो। पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है। साथ ही साथ पुलिस अपहृत युवती की सहेली से पूछताछ कर और भी तथ्यों को जानने की कोशिश कर रही है।