उत्तराखंड में यहां जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर की हत्या करके शव फैंका झाड़ियों में।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात चिकित्सक की हत्या करके शव झाड़ियों में फेंक दिया हत्या कंबल से गला दबाकर की गई। शुक्रवार को एमबीबीएस डॉक्टर की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली कि डिफेंस कॉलोनी के समीप झाड़ियों में शव पड़ा है। सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला और एसओ नरेश राठौड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉 श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे भोजन में रेत डालने वाला इंस्पेक्टर हुआ सस्पेंड।

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल पर सैंपल एकत्र किए। मृतक की पहचान 37 वर्षीय डॉ. गोपाल गुप्ता निवासी मुख्य बाजार लक्सर के रूप में हुई। डॉ. गोपाल जिला अस्पताल हरिद्वार में संविदा पर कार्यरत थे। रोजाना की तरह बीते गुरुवार सुबह ड्यूटी के लिए घर से को निकले थे।

यह भी पढ़ें 👉 अपहरण कर देहरादून लाई गई यूपी की युवती, धर्मांतरण करने से मना करने पर कर दी निर्मम हत्या, पिता ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप।

एसएसपी डोबाल ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि कंबल से गला घोटकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। कंबल गले पर बुरी तरह कसा हुआ था। पुलिस के साथ सीआईयू को भी हत्याकांड के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने दावा किया कि जल्द हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तरकाशी में हुए करोड़ों के सेब घोटाले की सरकार ने दी एसआईटी जांच की अनुमति।

प्राथमिक जांच में चिकित्सक की किसी से रंजिश नहीं होने की बात सामने आई है। परिजनों से भी कई पहलुओं पर जानकारी ली जा रही है। डॉक्टर की बाइक भी घटनास्थल के आसपास नहीं मिली है। आशंका है कि दूसरी जगह पर हत्या करके शव को झाड़ियों में फेंका गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *