उत्तराखंड में यहां रिश्र्वत खोर वन दरोगा को हुई 3 साल कठोर कारावास की सजा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान की कार्रवाई में रामनगर के गुलजारपुर वन चौकी के तत्कालीन वन दरोगा शैलेन्द्र कुमार चौहान को रिश्वत लेने के आरोप में दोषी पाया गया है। अदालत ने उन्हें तीन साल के कठोर कारावास के साथ ही ₹25,000 जुर्माने की सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा कार को 2 युवतियों की हुई मौत 2 युवक गंभीर रूप से घायल।

जुर्माना न भरने की स्थिति में छह महीने अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा।

क्या था पूरा मामला

जनपद ऊधमसिंहनगर निवासी फईम अहमद ने 01 अप्रैल 2019 को हल्द्वानी सतर्कता अधिष्ठान कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक फईम अहमद नफीस अहमद और नियाज अली अपने डंपरों से रामनगर की कोसी नदी से रेत ढोने का कार्य करते थे।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां काम में लापरवाही ग्राम विकास अधिकारी को पड़ गई भारी अब वेतन से वसूली जाएगी 5 लाख 13 हजार 9 सौ सत्तावन रुपए की धनराशि।

07 मार्च 2019 को जब उनके डंपर टोकन कटवाकर नदी में गए तो वन क्षेत्राधिकारी आर. के. वर्मा और वन दरोगा शैलेन्द्र चौहान ने उनके वाहनों को जब्त कर लिया और छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग की। रंगे हाथ गिरफ्तारसतर्कता अधिष्ठान की नैनीताल सेक्टर ट्रैप टीम ने मामले की जांच की और शिकायत को सही पाया। इसके बाद 02 अप्रैल 2019 को वन दरोगा शैलेन्द्र कुमार चौहान को ₹1,00,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। रिश्वत की रकम मौके पर बरामद हुई। मामले में धारा 07 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के तहत केस दर्ज किया गया। अदालत का फैसलामामले की सुनवाई हल्द्वानी में विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण) नीलम रात्रा की अदालत में हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से 15 गवाह पेश किए गए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले प्रधानाचार्य सहित 4 शिक्षकों की सेवा की गई समाप्त।

साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर 01 अप्रैल 2025 को अदालत ने शैलेन्द्र कुमार चौहान को दोषी करार देते हुए तीन साल के कठोर कारावास के साथ ₹25,000 के जुर्माने की सजा सुनाई। सतर्कता विभाग की अपीलउत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान ने आम जनता से भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्क रहने और शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या WhatsApp नंबर 9456592300 पर दर्ज कराई जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *