देहरादून/ दुष्कर्म के बाद नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म पीएसी के सिपाही समेत दो पर मुकदमा दर्ज मामले में कैंपटी पुलिस ने 13 सितंबर को नितेश नौटियाल निवासी मरोड़ और नरेश निवासी खंसोसी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे लोगों का पुलिस ने काटा चालान।
पीएसी के एक सिपाही और एक अन्य युवक पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोप है कि सिपाही ने सगाई होने के बाद नाबालिग से दुष्कर्म किया और बाद में रिश्ता तोड़ दिया अब गर्भवती नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसकी मौत हो गई। मामले में कैंपटी पुलिस ने 13 सितंबर को नितेश नौटियाल निवासी मरोड़ और नरेश निवासी खंसोसी के खिलाफ दुष्कर्म के साथ ही पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया है। नितेश पीएसी हरिद्वार में तैनात है और वर्तमान में जम्मू कश्मीर में चुनाव ड्यूटी पर है।
नाबालिग ने आरोप लगाया है कि उसकी नितेश के साथ जनवरी 2024 में सगाई हुई थी। इसके बाद नितेश ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। बताया कि वह नरेश नाम के युवक को तीन साल से जानती थी। इस बात का जब नितेश को पता चला तो उसने चरित्र पर सवाल उठाते हुए रिश्ता तोड़ दिया। पिछले दिनों पीड़िता की अचानक तबीयत खराब हुई।
तो जांच कराई गई तब पता चला कि वह पांच माह की गर्भवती है लेकिन उस वक्त उसने पुलिस को शिकायत नहीं की। जब ज्यादा तबीयत खराब हुई तो उसे कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया। यहां पीड़िता ने रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन अल्प विकसित बच्चा अस्वस्थ था और उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पूर्व में नरेश ने भी उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाने हैं। इसके बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है।दरोगा भाई पर धमकाने का आरोप आरोप है कि कोरोनेशन अस्पताल में पीड़िता और उसके परिजनों के पास एक दरोगा आया और केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए उन्हें धमकाया। इस बात को लेकर वहां लोगों ने हंगामा भी किया।
कांग्रेस ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने पीड़िता के परिजनों से बात की धस्माना ने सीओ
कैंप्टी से नाबालिग पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने और धमकाने वाले दरोगा पर कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें 👉 जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला के लिए बढ़ी तारीख।
पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता अभी अस्पताल में है। स्वस्थ होने के बाद उसके मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आयुष अग्रवाल, एसएसपी टिहरी