पौड़ी गढ़वाल/ उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है यहां दहलचौरी के नजदीक एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस में 18 यात्री सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर तीन बजे पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर की ओर जा रही थी बस संख्या-UK12PB0177 के दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
शूरुआती जानकारी के मुताबिक कोठार बेंड के समीप ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में लगभग 18 लोग सवार थे जिनमें से चार यात्रियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने की सूचना है बाकी सभी घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया।
जहां से घायलों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया है। जिला प्रशासन की तत्परता और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान को तेज़ी से अंजाम दिया गया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।