उत्तराखंड में यहां राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे घास काट रही 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बाघ ने बनाया अपना निवाला आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम।

न्यूज 13 प्रतिनिधि रामनगर

रामनगर/ नैनीताल जिले के रामनगर के रिंगोड़ा गांव में बाघ के हमले में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला अन्य महिलाओं के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे घास काट रही थी इसी बीच बाघ ने अचानक महिला पर हमला कर दिया और महिला को घसीटते हुए कोसी नदी की ओर ले गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने शव के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी में 9वी कक्षा की छात्रा ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म पुलिस ने पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर शूरु की जांच।

बुधवार सुबह रिंगोड़ा गांव की तुलसी देवी उम्र 60 वर्ष कड़ाकोटी गांव की अन्य महिलाओं के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे घास काटने गई थीं। इसी बीच रिंगोड़ा मजार के पास घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया। हमला इतना अचानक हुआ कि महिला संभल नहीं पाई और बाघ उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। साथ में मौजूद महिलाओं ने शोर मचाया और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 500 मीटर की दूरी पर कोसी नदी के समीप महिला का शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां खाई में लटकी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस यात्रियों की मचीं चीख पुकार।

शव मिलते ही गांव में मातम छा गया और गुस्साए ग्रामीणों ने शव को 2 किमी तक पैदल ले जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल डीएफओ को मौके पर बुलाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में बाघ की लगातार बढ़ती गतिविधियों के बावजूद वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां हुई सनसनीखेज वारदात घर में घुसकर युवती को गोली मारकर युवक हुआ फरार।

मौके पर पहुंचे रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला और कोसी रेंजर शेखर तिवारी ने ग्रामीणों को समझाने कि कोशिश की लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक डीएफओ मौके पर नहीं आएंगे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होंगे तब तक जाम नहीं खोला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *