चमोली/ आज 5:40 के लगभग महिला अपने घर के पास से ही घास लेकर घर आ रही थी की अचानक घात लगाए बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। महिला पर बाघ के द्वारा हमला किये जाने से महिला के द्वारा मचाये गए शोर से आसपास के लोगों के द्वारा हल्ला करने पर महिला को छोड़कर तेंदुआ भाग गया।
ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना वन विभाग के रेंज कार्यालय दक्षिणी जखोली को दे दी है व घायल महिला को जखोली अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया है।मानव वन्य जीव संघर्ष की लगातार बढ़ती घटनाओं के कारण लोगों में डर का माहौल बन गया है।