उधमसिंहनगर/ जिले के गदरपुर शहर के सदलीगंज गांव की एक महिला और बच्चे की अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
सर्वेश सैनी सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि उनके गांव की एक महिला को प्रसव के लिए गूलरभोज रोड स्थित सहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां पर डॉक्टरों की लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा की अस्पताल मे ही मौत हो गई।
और डॉक्टर लगातार मामले को दबाने का प्रयास करते रहे यहां जिन लोगों को डॉक्टर कहा जा रहा है वह भी प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं है और ना ही कोई महिला डॉक्टर है और किसी तरह की सुविधा इमरजेंसी के लिए इन लोगों के पास नहीं है।
राजेंद्र कुमार नाम के स्थानीय युवक ने बताया कि परिजनों से अस्पताल प्रशासन द्वारा पैसे भी ले लिए गए और सादे कागज पर साइन भी करवा लिए गए और मृत महिला को जानबूझकर रेफर किया गया साथ ही 45 किलोमीटर दूर काशीपुर के निजी अस्पताल में भेजा गया
जहां पर डॉक्टरों ने जाते ही जच्चा बच्चा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था अब हम चाहते हैं कि पुलिस प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच करके उचित कार्यवाही करें।