भूकम्प का केंद्र बिंदु – उत्तरकाशी जिले के तहसील भटवाड़ी के ग्राम साल्ड उपरिकोट निसमोर के मध्य वन क्षेत्र मे था।
समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा वायरलेस/दूरभाष पर ली गयी सूचना के मुताबिक जनपद में जिला मुख्यालय व संगमचट्टी क्षेत्रों में क्षेत्र में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गए