सोमेश्वर/ क्षेत्र के लोग गुलदार के आतंक से परेशान हैं यहां गुलदारो के आपसी संघर्ष में एक वर्षीय मादा गुलदार जिसकी लम्बाई 1मीटर 36 इन्च लम्बी है मृत मिली है। माला ग्राम सभा के झिलोली खेत में गुलदारो के आपसी संघर्ष से ग्रामीणों ने मरा हुआ देखा
जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के वन दरोगा हीरा सिंह विष्ट श्रमिक बलवंत सिंह कार्की जुगल किशोर बलवंत नयाल धटना स्थल पर पहुंच कर मादा गुलदार बच्चे का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा ले जाया जा रहे है।
वन दरोगा हीरा सिंह विष्ट ने बताया बड़े गुलदार के आपसी संघर्ष से गुलदार मादा बच्चे की मौत हुई यही प्रतीत होता है। सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी वुधवार को सुबह उन्होंने इसी क्षेत्र में पांच छः फुट लम्बा धब्बे दार गुलदार दिखाई दिया जिससे क्षेत्र में खौफ बना है।
क्षेत्र में जंगली सुअरों का झुंड ने काश्तकारों की आलू फ़सल सहित अन्य फसलों पर ग्रहण लगा दिया है प्रभागीय वनाधिकारी से पांच छः फुट लम्बा गुलदार जो क्षेत्र में धूम रहा है इस क्षेत्र में पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की