


NEWS 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग:-
लाकडाउन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में जहां मजदूरी करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है, उन क्षेत्रों में खाने की परेशानी खड़ी हो गई है। यहां बेरोजगारी के कारण खाने के लिए परेशान हैं। वर्तमान में हालात यह है कि शासकीय सुविधा भी यहां नहीं मिल पा रही है ना ही उनकी राशन कार्ड के अनाज उपलब्ध हो पा रहे हैं। इसी अव्यवस्था को देखते हुए व्यापारी हेमेंद्र कुमार और उनकी टीम द्वारा लगातार कई क्षेत्रों में भोजन वितरण का कार्य चालू है। इससे गरीबों को खाना मिल पा रहा हैँ।
दरअसल दूसरे लाकडाउन के दौरान कई गांव में लोगों को दो वक्त भरपेट खाना नहीं मिल पा रहा है। खास तौर पर मजदूरी करने वाले लोग इन दिनों बहुत परेशान हैं। इस बीच कुछ सामाजिक संगठनों ने इन लोगों तक भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। लोगों का कहना है कि इस बार ना तो प्रशासन किसी तरह की मदद कर रहा है और ना ही राजनीतिक दल के नेता। बंद के दौरान हमारा दो वक्त का भोजन मिलना भी मुश्किल हो गया है।
दरअसल इन दिनों कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार का जिम्मा कई संस्थाओं ने संभाला है। उनके इस प्रयास को देखते हुए हेमेंद्र कुमार ने भी घर घर जा कर गरीब लोगों की मदद करने की सोची जिसमे कुलदीप, देवेश, पंकज इनका साथ दे रहे है।






