


NEWS 13 प्रतिनिधि सोमेश्वर:-
आज ग्राम प्रधान संगठन वो जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व निर्धारित राशन कार्ड प्रकरण, वंचित राशन कार्ड धारकों को राशन देने, डिलीट राशन कार्ड, व फर्जी तरीके से बने राशन कार्डों की जांच कराने के मुद्दों पर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया वक्ताओं ने कहा कि उनके ऊपर गरीब जनता का दबाव है क्योंकि इस कोविड काल में सरकार द्वारा मुहैया राशन से भी उनको वंचित कर दिया गया है गरीब जनता के भूखे मरने की नोबत आ गई है इसमें जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाय तदुपरांत मंत्री के प्रतिनिधि भुवन जोशी द्वारा माननीय मंत्री जी से फोन पर वार्ता कराई गई और आस्वाशन दिया गया कि 5 तारिक तक सबको पूर्व राशन कार्ड के अनुरूप राशन दिलाया जाएगा।
उनके आश्वासन पर जनप्रतिनिधियों ने धरना वापस लिया और अति शीघ्र राशन दिलाने व जांच करने की मांग को रखा। इस वार्ता में भु्वन जोशी, मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख ललित दोसाद, तहसीलदार सोमेष्वर, प्रधान संगठन अध्यक्ष आदि थे। उक्त धरना में लगभग 25 ग्राम प्रधान, वंचित परिवार, मंडल अध्यक्ष, ज्येष्ठ प्रमुख, भरत भाकुनी, अध्यक्ष प्रधान संगठन रंजीत नयाल, आदि थे।








