रुद्रप्रयाग, जखोली विकास खंड में वृद्ध महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल बिना वक्त गंवाए पहुंचे मौके पर।

न्यूज 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग/ जखोली-विकासखंड के अन्तर्गत दर्जनों गांवो के लोग गुलदार के आतंक के सांये मे जीने को मजबूर है। गुलदार द्वारा देवल, खरियाल, मयाली, बरसीर, ललूड़ी सहित आज से पूर्व कई महिलाओं पर जानलेवा हमला किया है। आज से दो दिन पूर्व खरियाल गांव की रहने वाली 47 बर्षिय गीता देवी को गुलदार ने बूरी तरह घायल कर दिया था जिनका इलाज बेस अस्पताल श्रीनगर मे चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, जिलाधिकारी ने जनपद रिवर ड्रेजिंग कार्यों की ली समीक्षा बैठक,आपदा संभावित क्षेत्रों में शीघ्र रिवर ड्रेजिंग करवाने के दिए निर्देश।

वही आज की ताजा घटना के मुताबिक देवल गांव की रहने वाली सर्वेश्वरी देवी पत्नी इन्द्रदत उम्र 65 वर्ष गांव के निकट धार नामक तोक मे घास लेने गयी थी जैसे ही महिला घास काटने लगी वैसे ही गुलदार ने महिला की गर्दन पर हमला बोल दिया जिससे महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के मामले में 13वे जज ने भी किए हाथ खड़े अब कानूनी प्रक्रिया पर खड़े हो रहे सवाल।

इस घटना से पूरे गांव मे कोहराम मचा है लोग गुलदार की दहशत से अपने घरो मे कैद हो गये हैं मृतक महिला के घर मे दो नातिन व एक नाति है और उनका बेटा पंजाब मे नौकरी करता है।वही प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल ने बताया कि घटना कि जानकारी वन विभाग व जखोली तहसील प्रशासन को दी गयी। घटनास्थल पर तहसीलदार जखोली बलवीर लाल शाह व वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल के साथ ही उत्तरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी संजय सिंह घटना स्थल पर पहुंच गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *