रानीखेत में सड़क निर्माण में किया जा रहा था घटिया सामग्री का इस्तेमाल संयुक्त मजिस्ट्रेट ने किया स्थलीय निरीक्षण अधिकारियों को दिए निर्देश।

न्यूज 13 प्रतिनिधि रानीखेत

रानीखेत/खबर रानीखेत से है यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने किलकोट पंतकोटली सड़क के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया है। किलकोट पंतकोटली सड़क में मरम्मत कार्य किया जा रहा है लेकिन सड़क में दीवार बनाए जाने की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 इस दिन शाम 5 बजे होगी विदेशी मदिरा की दुकानों की नीलामी जिलाधिकारी ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेस प्रतिनिधियों को भी किया आमंत्रित।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीवार निर्माण में निम्न गुणवत्ता वाला पत्थर लगाया जा रहा था जिसकी शिकायत पर संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द ने पीएमजेएसवाई के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और खुद हथौड़े से पत्थर तोड़कर देखा जो मजबूत नहीं दिखा।

यह भी पढ़ें 👉 भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ने अपनी पत्नी व बच्चों को मारी गोली 2 बच्चों की हुई मौत पत्नी व एक बच्चे की हालत गंभीर।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने पीएमजेएसवाई के अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने दीवार पर निम्न क्वालिटी के पत्थर लगाने पर नाराजगी जताई और विभागीय अधिकारियों से दीवार को तोड़ कर मजबूत पत्थरों की दीवार बनाने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉 धाकड़ धामी का फैसला गंगोत्री धाम में खुलेगी शराब की दुकान मंदिर समिति व ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि
किलकोट पंतकोटली सड़क में निर्माण कार्यों को लेकर शिकायत आई थी निर्माण कार्य में जो पत्थर लगाया जा रहा था वह निम्न स्तर का था इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां पर भी यह पत्थर लगाया गया है उस दीवार को तोड़कर दोबारा दीवार बनाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *