प्रयागराज में बाबा की शर्मनाक करतूत महिला चेंजिंग रूम में वीडियो बनाते पकड़ा गया।

न्यूज 13 ब्यूरो

प्रयागराज/ महाकुंभ में एक ओर जहां श्रद्वालु अपनी आस्था के साथ डुबकी लगाने आते हैं वहीं दूसरी ओर ऐसी घटना ने पूरे आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक बाबा को महिला चेंजिंग रूम में घुसकर छुपकर वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी, आरती भंडारी भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी को हराकर बनी श्रीनगर की पहली महापौर।

यह घटना उस वक्त सामने आई जब कुछ महिलाओं ने चेंजिंग रूम के पास संदिग्ध गतिविधियां महसूस कीं जांच के दौरान पाया गया कि बाबा न केवल वीडियो बना रहा था बल्कि महिलाओं को चुपके से देख भी रहा था। इस घटना के बाद महिलाओं में गुस्से का माहौल है और बाबा को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बाबा या ढोंगी?

महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में इस तरह की हरकत सवाल खड़े करती है कि क्या ऐसे लोग साधु-संत के वेश में धर्म को बदनाम करने आए हैं?

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, उपलब्धि द्वाराहाट के मुझोली गांव के पंकज जोशी बने गुजरात के मुख्य सचिव।

समाज में जिस गुरु और साधु को आस्था का प्रतीक माना जाता है उनकी आड़ में ऐसी हरकतें विश्वास को तोड़ने का काम कर रही हैं।

कड़ी कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों और श्रद्वालुओं का कहना है कि ऐसे ढोंगियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आगे कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे। आखिर सवाल यह उठता है कि जब साधु-संतों का चोला पहनकर लोग इस तरह की शर्मनाक हरकतें करेंगे तो आम लोग किस पर भरोसा करेंगे? धर्म की आड़ में इस तरह की गतिविधियां बंद होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *