पिथौरागढ़/ जिले में अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभजोशी, सीओ डीडीहाट कुवर सिंह रावत व सीओ धारचुला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत मजदूरों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर संबंधित दो ठेकेदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते दिन थानाध्यक्ष अस्कोट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यस्थलों पर चैकिंग के दौरान मजदूरों को बिना सत्यापन के पाया गया पुलिस ने बताया कि पूर्व में ठेकेदार व मजदूरों को कई बार सत्यापन कराने के लिए हिदायत दी थी
परन्तु उनके द्वारा सत्यापन नहीं कराया गया।
जिसपर सम्बन्धित ठेकेदार गौरव पिपलिया तथा महेश पोखरिया के विरूद्ध धारा 52 (3) / 83 पुलिस अधिनियम के तहत 10-10 हजार रूपये के चालान जारी कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गईं। इधर पुलिस अधीक्षक ने अभियान जारी रखने की बात कही है।