पिथौरागढ़ में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बैंक कर्मी ने किया रेस्टोरेंट संचालिका का यौन शौषण मुकदमा दर्ज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/ जिले के धारचूला में एक रेस्टोरेंट चलाने वाली महिला को अपने ही बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक बैंक कर्मी ने यौन शोषण किया और किसी बहाने से डेढ़ लाख रुपए भी ले लिए। लेकिन जब ना नौकरी लगी और ना ही पैसे वापस मिले तो महिला को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ और महिला अपने पति के साथ पुलिस थाने पहुंची परन्तु पुलिस ने उल्टा महिला को डरा धमका कर वापस भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में भाजपा की बैठक में जमकर हुआं विवाद।

महिला का पति वाहन चालक है। महिला के पति ने बताया कि वह अक्सर बाहर रहता है इसी का फायदा उठाकर रेस्टोरेंट में आते-जाते बैंक कर्मी ने महिला से नजदीकी बनाई और उसको प्रलोभन देकर यौन शोषण किया। महिला अपने पति के साथ एसपी से मिली तब जाकर इस मामले में कार्यवाही हो पाई और इस पर मुकदमा दर्ज हो गया है।
गौरतलब है कि बैंक कर्मी ने अपने भाई के भाजपा से जुड़े एक बड़े राजनीतिक संगठन में अहम पद पर होने का हवाला देते हुए रसूख दिखाया और कहा कि वह महिला को अपने ही बैंक में नौकरी पर रखवा देगा।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी, खुलें में शौच मुफ्त का दावा करने वाली डबल इंजन की सरकार की खुली पोल पौड़ी में खुले में शौच कर रहे 7 वर्षीय मासूम पर गुलदार ने किया हमला।

कुछ दिन पहले भी महिला और उसके पति ने एसपी को शिकायती पत्र दिया था। इस पर धारचूला कोतवाली को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे परन्तु जब वह कोतवाली जाने लगे तो रास्ते में बैंक कर्मी के भाई ने और कुछ अन्य लोगों ने उन दोनों को डाक बंगले में बुलाया और राजीनामा करने का दबाव डाला।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी की हेल्पलाइन भी चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, शिकायत कर्ता से शिकायत के समाधान के लिए मांगी 25 हजार की रिश्वत पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार।
पिथौरागढ़ में अब बैंक कर्मी के भाई के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जाने लगी है। गौर तलब है कि इस मामले में पीड़िता का कहना है कि इससे पहले भी उसे बच्चों सहित डराया धमकाया गया और जान से मारने की धमकी दी गई और उसे कहा गया कि पुलिस को मैनेज कर लिया है। राजनीतिक पहुंच के चलते उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी में लोकनिर्माण विभाग के भ्रष्ट घुसखोर सहायक अभियंता को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार।

इसके साथ ही अपनी पहुंच का सहारा लेकर आरोपित ने अपना ट्रांसफर दूसरी जगह कर लिया है। देखने वाली बात या होगी कि लंबे वक्त बाद दर्ज हुए इस मुकदमे में आगे क्या कार्रवाई होती है ! दूसरा अहम सवाल यह भी है कि क्या महिला को डराने धमकाने वाले तथा मुकदमा वापस लेने का दबाव डालने वाले यौन उत्पीड़न के आरोपित बैंक कर्मी के भाई के खिलाफ भी पुलिस कोई कार्यवाही करने का साहस कर पाएगी या नहीं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *