नैनीडांडा में महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, दुसरी ओर लैंसडौन में चलती बाईक पर झपट कर ड्यूटी से लौट रहे सैनिक को किया घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

 पौड़ी गढ़वाल/ जिले से दुखद खबर सामने आई है यहां पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के गुणिया गांव में खेत में घास काटने गई महिला पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। महिला का शव झाडियों में अटका हुआ था उसे देर रात निकाल लिया गया। घटना नैनीडांडा के हल्दुखाल क्षेत्र के पास गुणिया गांव में खेतों से सटे जंगल की है। यह क्षेत्र गढ़वाल वन प्रभाग की दीवा रेंज के अंतर्गत आता है।

यह भी पढ़ें 👉 बेतालघाट, जिलाधिकारी वंदना ने बेतालघाट विकास खंड के दुरस्त गांवों में जाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश।

नैनीडांडा के पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख संजय गौड़ ने बताया कि यह क्षेत्र केटी आर के जंगलों से सटा बाघ प्रभावित क्षेत्र हैं। मंगलवार को गांव की बिगारी देवी उम्र 46 वर्ष पत्नी स्व. सुरजीत सिंह दिन में गांव से लगभग आधा किमी दूर खेतों में घास काटने गई थी लेकिन शाम होने पर भी नहीं लौटी देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी खोज शुरू की तो झाड़ियों में महिला का शव पड़ा दिखा। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्पप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि अंधेरा होने के बावजूद महिला का शव झाडियों से देर रात निकाल लिया गया। इधर घटना से महिला के परिवार में मातम छा गया है। वहीं गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर जिले के इस गांव में दिनदहाड़े अपने शावकों के साथ आ धमका गुलदार, भयभीत ग्रामीणों में मची अफरातफरी।

 उधर, लैंसडौन में एक सैनिक ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहा था कि दुर्गा मंदिर के पास गुलदार ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। घायल सैनिक का मिलिट्री अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *