कुमाऊं में बीते 15 महीने में आए 477 एचआईवी पॉजिटिव के नए केस 38 एचआईवी पॉजिटिव निकलें हल्द्वानी जेल में।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ कुमाऊं मंडल में बीते 15 महीने में आए 477 एचआईवी पॉजिटिव के नए केस 38 एचआईवी पॉजिटिव निकलें हल्द्वानी जेल में। में बीते 15 महीने में एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस) के 477 नए मामले प्रकाश में आए हैं इनमें 370 पुरुष, 98 महिलाएं और 8 बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 यात्रा की तैयारियों को लेकर श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा मंदिर समिति का 30 सदस्यीय अग्रिम दल।

वहीं एक मरीज ट्रांसजेंडर है 477 में से 38 मामले हल्द्वानी जेल से सामने आए हैं ये आंकड़ा जनवरी 2024 से लेकर मार्च 2025 तक का है बताया जा रहा है जो लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से अधिकांश वो हैं जो ड्रग्स लेते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 पैट्रोल- डीजल पर बढ़ा 2-2 प्रति लीटर उत्पाद शुल्क इसका आम आदमी की जेब पर क्या पड़ेगा असर।

नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में एचआईवी का ART (एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी) सेंटर है यहां पर बीते 15 महीने में एचआईवी के 477 नए मरीज रजिस्टर्ड हुए हैं. इस हिसाब से देखें तो उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में हर महीने एचआईवी के 31 मरीज सामने आ रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में अस्पतालों के गजब कारनामे नसबंदी के बाद गर्भवती हुई महिला अस्पताल से गायब हुई मदत की फायल।

जो बड़ी चिंता का विषय है दरअसल सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अलावा कई सामाजिक संगठन भी एचआईवी के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हैं बावजूद इसके इस तरह एचआईवी आंकड़े बढ़ना चिंता की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *