रूद्रप्रयाग जिले कै जखोली विकास खंड में नाबालिग ने की घरवालों द्वारा जबरदस्ती शादी कराने की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन के वर्करों ने रुकवाई शादी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

रूद्रप्रयाग/ जनपद में बाल विवाह थमने का नाम नहीं ले रहे हैं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा जिले के तीनों विकास खंडों में अधिकांश विद्यालयों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के पश्चात कई बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन रुद्रप्रयाग की टीम द्वारा अभी तक 15 बाल विवाह रुकवाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां रिश्र्वत खोर दरोगा को हुई 3 साल कठोर कारावास की सजा।

इसी क्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर जखोली विकास खंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र से एक नाबालिग ने अपने घरवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि उसके घरवालों द्वारा जबरदस्ती उसका विवाह करवाया जा रहा है जबकि उसकी उम्र अभी मात्र 16 वर्ष है और वह दसवीं की छात्रा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां काम में लापरवाही ग्राम विकास अधिकारी को पड़ गई भारी अब वेतन से वसूली जाएगी 5 लाख 13 हजार 9 सौ सत्तावन रुपए की धनराशि।

शिकायत प्राप्त होते ही चाइल्ड हेल्पलाइन से केस वर्कर अखिलेश सिंह और जिला बाल संरक्षण इकाई से सोशल वर्कर पूजा भंडारी द्वारा नाबालिग के घर जाकर उसके घरवालों तथा वर पक्ष दोनों को बताया गया कि बाल विवाह कानूनी अपराध है जिसके लिए 2 वर्ष की सजा और 1 लाख का जुर्माना दोनों हो सकते हैं। इसके बाद उक्त विवाह को रोक दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *