हल्द्वानी में अनियंत्रित ट्रक ने 3 कार, आधा दर्जन मोटरसाइकिल सहित 2 ऑटो को रौंदा एक कार घुसी दुकान के अंदर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ यहां देर शाम बड़ा हादसा हो गया एक ट्रक ने तीन कार सहित आधा दर्जन बाइक व दो ऑटो को रौंद डाला। जिसके बाद एक कार दुकान के अंदर जा घुसी। गनीमत रही कि इस बीच दुकान में कोई नहीं था। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस बीच मौके पर जबरदस्त अफरा तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, एसडीआरएफ के किया फंसे हुए 400 लोगों को रेस्क्यू।

हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम लगभग 7 बजकर 20 मिनट पर हल्दूचौड़ की ओर से गिट्टी लेकर आ रहे 16 टायरा ट्रक अनियंत्रित हो गया। हाट बाजार के पास ओवर ब्रिज के समीप ढलान के नजदीक ट्रक अनियंत्रित हो गया और उसने तीन कार, आधा दर्जन बाइक के साथ ही दो ऑटो को रौंद डाला। ट्रक से टक्कर होने के बाद एक कार दुकान में घुस गई। इस बीच कोई दुकान में नहीं था जिस से बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह भी पढ़ें 👉 वन महकमे में अब डिप्टी रेंजर को मिलेगी प्रभारी वनक्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी 51 रेंजर विहीन रेंजों को मिलेंगे रेंजर।

हादसे में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक व कारों के नीचे कई बाइकें फंस गई अफरा तफरी के बीच भागते हुए कई लोग जख्मी हो गए। इस बीच तीन लोग बाइक सवार बिंदुखत्ता निवासी अनिल व ऑटो सवार ताहिर निवासी बहेड़ी सहित एक महिला जख्मी हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी जाम लग गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *