हल्द्वानी में रोड़वेज बस और मोटरसाइकिल की हुई आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत एक व्यक्ति की हुई मौत दुसरे की हालत नाज़ुक।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ रामपुर रोड में रोडवेज बस और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

यह भी पढ़ें 👉 पैरासिटामोल सहित 53 दवाएं हुई क्वालिटी टेस्ट में फेल शूगर और बीपी की दवाएं भी है शामिल।

फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हादसे में एक व्यक्ति की मौत

बीती रात रामपुर रोड पर सुशीला तिवारी अस्पताल के समीप उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस और एक बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पीली कोठी निवासी मनोज उम्र 40 वर्ष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल तेज सिंह थापा उम्र 37 वर्ष निवासी मुखानी हल्द्वानी का इलाज चल रहा है

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां देर रात दुसरे समुदाय के युवक के साथ घुमती मिली युवती इसके बाद हुआ जमकर पथराव पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में।

जिसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद रोडवेज चालक फरार

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक और घायल के परिजनों को सूचित किया घटना के बाद दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल घोड़ा खाल की शाख पर लगा बट्टा, छात्राओं के यौन शोषण का लगा आरोप।

कि उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस हल्द्वानी से यूपी के लिए जा रही थी जबकि बाइक सवार दोनों युवक रुद्रपुर की तरफ से हल्द्वानी को आ रहे थे सुशीला तिवारी अस्पताल के समीप बाइक और बस में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *