हल्द्वानी में 9वी कक्षा की छात्रा ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म पुलिस ने पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर शूरु की जांच।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ यहां 9वीं की नाबालिग छात्रा द्वारा बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आया है जिसने पुलिस और हॉस्पिटल प्रशासन के होश उड़ा दिए मामला हल्द्वानी का है जहां मुखानी क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। मामले में परिजनों द्वारा कोई शिकायत न करने पर सुशीला तिवारी अस्पताल की सूचना के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां खाई में लटकी उत्तराखंड परिवहन निगम की बस यात्रियों की मचीं चीख पुकार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद निवासी एक महिला अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में किराए पर रहती है। महिला घरों में काम करके अपने बच्चों को अच्छे पब्लिक स्कूल में पढ़ा रही है। आठ दिसंबर को महिला की 16 वर्षीय बेटी जो कक्षा नौ की छात्रा है ने सुशीला तिवारी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया जब अस्पताल प्रशासन ने बच्ची के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे तब पता चला कि मां नाबालिग है। सुशीला तिवारी प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना मुखानी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां हुआ लड़के को लेकर दो सहेलियों में बीच सड़क पर हाईप्रोफाइल ड्रामा।

एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि परिजनों द्वारा कोई तहरीर न देने पर पुलिस ने खुद ही पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच महिला एसआई दीपा जोशी को सौंपी गई है। फिलहाल नवजात को एनआईसीयू में रखा गया है जबकि छात्रा और उसकी मां कोई जानकारी देने को तैयार नहीं हैं। नाबालिग का पिता घटना के बाद से घर से गायब है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में 2 दिन बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज कोहरे के साथ शीतलहर का अलर्ट।

पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है नवजात बच्ची और उसकी मां सुशीला तिवारी अस्पताल में सुरक्षित हैं।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है। अब देखना है कि जांच में क्या खुलासे होते हैं और इस घटना के पीछे की क्या सच्चाई सामने आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *