गाज़ियाबाद में कुमाऊं की विरासत को संजोए हुए साहिबाबाद में बैठकी होली का हुआ भव्य आयोजन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि दिल्ली:-

दिल्ली एनसीआर/ उत्तराखंड की प्रख्यात क्लासिकल बैठकी होली का उत्तराखंड सरोकारों से जुडें समाजसेवियों द्वारा सैंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, शालीमार गार्डन में एक भव्य आयोजन किया गया। दिल्ली एनसीआर के कई चर्चित होली कलाकारों ने इस शास्त्रीय होली में अपनी भागीदारी की, बैठकी होली के इस कार्यक्रम में जहाँ हारमोनियम में संगत प्रख्यात होली गायक चन्द्र शेखर पाण्डेय, निधि जोशी, राजेश जोशी, उमेश चन्द्र पंत, चन्द्र शेखर जोशी ने की वहीं तबले पर संगत तबला वादक जीवन चंद्र कालखुडिया, चन्द्रेश पंत, प्रकाश चन्द्र जोशी व भानु जोशी जी ने दी। साथी प्रमुख होली कलाकारों में पुनित भट्ट, चारू जोशी, डी डी जोशी, एल आर पंत, नीरज लोहनी, प्रदीप पंत व महेश कालुनी प्रमुख रहे।

यह भी पढ़ें 👉 : बिग ब्रेकिंग >> चम्पावत जिले में कार समाई 500 मीटर गहरी खाई में, 3 लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, 2 लोग गंभीर घायल।

देर रात तक चले इस कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के कई प्रबुद्धजनों ने शिरकत की जिसमें सुप्रसिद्ध लोक गायक शिव दत्त पंत, वरिष्ठ पत्रकार चारू तिवारी, लेखिका मीना पाण्डेय, गौरव पंत के साथ शालीमार गार्डन क्षेत्र के कई वरिष्ठजन एम एस बंगारी, दलीप उनियाल, जितेन्द्र पाण्डेय, लक्ष्मण बरगली, दरबान सिंह नेगी इत्यादि सहित समाजसेवी नरेश देवरानी, कैलाश पाण्डेय, हेमंत भाकूनी, सुन्दर सिंह, नीरज बहूखंडी, बी एस धामी इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम में आयोजक टीम के सदस्यों द्वारा सभी होली कलाकारों को पुस्तक गुच्छ व उत्तराखंड की प्रसिद्ध बद्री गाय के गोबर से बने गणेश प्रतिमा भेंट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *