गैरसैंण में प्रशिक्षु एसडीएम व वीडीयो की मनमानी बेवजह पुलिस पर रौब झाड़ना पड़ा भारी।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/ गैरसैण में तैनात प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अंकित राज और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पवन कंडारी को पुलिस थाने में बेवजह हस्तक्षेप और पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ना महंगा पड़ गया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ थानाध्यक्ष की शिकायत के बाद चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में देर रात यहां तेज रफ्तार ने छीन 2 अग्निवीर सहित 3 युवको की जान।

सूत्रों के मुताबिक प्रशिक्षु एसडीएम अंकित राज और बीडीओ पवन कंडारी अक्सर रात के वक्त गैरसैण पुलिस थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते थे। इतना ही नहीं वे ड्यूटी रजिस्टर चेक करने और पुलिसकर्मियों को अनावश्यक निर्देश देने की भी कोशिश करते थे। उनकी इन हरकतों से पुलिसकर्मियों में नाराजगी थी।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ यात्रा पर मंडराएं संकट के बादल घोड़े- खच्चरों में तेजी से फैलने वाले वायरस की हुई पुष्टि।

पुलिस थाने के कर्मचारियों ने इन घटनाओं से परेशान होकर अपने उच्चाधिकारियों को पूरी जानकारी दी इसके बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) चमोली सर्वेश पंवार ने इस मामले की रिपोर्ट चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी को भेजी। रिपोर्ट में दोनों अधिकारियों के अनुशासनहीन रवैये का उल्लेख किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 रूद्रप्रयाग जिले कै जखोली विकास खंड में नाबालिग ने की घरवालों द्वारा जबरदस्ती शादी कराने की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन के वर्करों ने रुकवाई शादी।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि दोनों अधिकारी अभी अनंतिम (प्रशिक्षु) अवधि में हैं। उनके विरुद्ध रिपोर्ट कार्मिक विभाग और प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी को भेज दी गई है। इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के आचरण को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां काम में लापरवाही ग्राम विकास अधिकारी को पड़ गई भारी अब वेतन से वसूली जाएगी 5 लाख 13 हजार 9 सौ सत्तावन रुपए की धनराशि।

प्रशिक्षु अधिकारियों से अनुशासन और मर्यादा की उम्मीद की जाती है लेकिन इस प्रकार की घटनाएं प्रशासनिक छवि को धूमिल कर सकती हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *