चम्पावत >> मुख्यमंत्री के आदर्श जिले में बीजेपी जिपं अध्यक्षा के पति ने अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में की फरियाद, न्यायालय द्वारा सुनवाई के लिए नियत की 10 जुलाई की तिथि।
चम्पावत >> मुख्यमंत्री के आदर्श जिले में बीजेपी जिपं अध्यक्षा के पति ने अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में की फरियाद, न्यायालय द्वारा सुनवाई के लिए नियत की 10 जुलाई की तिथि।
लोहाघाट/ शिर खुजलाते नजर आए अभियंताओं व जिला पंचायत अध्यक्ष के ठेकेदार पति प्रकाश राय के बीच चल रहे विवाद में अभी आगे कोई प्रगति नहीं हुई है। मारपीट गाली-गलौज एवं अपहरण के प्रयास के आरोपी श्री राय एवं उनके दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभियंताओं द्वारा कार्य बहिष्कार जारी है।
अलबत्ता उनके द्वारा वर्षा से अवरुद्ध सड़क मार्गों को खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयां ना हो। अभियंताओं द्वारा भावी आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है। आज द्वितीय शनिवार एवं कल रविवार होने के कारण कार्यालयों में अवकाश रहा।
उधर आरोपी प्रकाश राय एवं उनके दो अन्य साथियों द्वारा जिला जज चंपावत के न्यायालय में अग्रिम जमानत हेतु फरियाद की गई है। न्यायालय द्वारा मामले से संबंधित पुलिस कार्यवाही तलब करने के साथ सोमवार 10 जुलाई को सुनवाई की तिथि नियत की है। इस मामले की जांच कर रहे एसआई हरीश कुमार के अनुसार विवेचना का कार्य अभी जारी है।
उन्होंने रिपोर्टर शिवाकर चौरसिया से आज फिर पूछताछ की तथा सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेने की बात कही। रविवार को विभिन्न केंद्रों में प्रतियोगी परीक्षाएं होने के कारण पुलिस आज व्यवस्था में जुटी रही।