चम्पावत में छात्रा के अपहरण व नशीली पदार्थ सुंघाकर छेड़छाड़ करने का आरोप निकला झूठा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चम्पावत

चम्पावत/ बुधवार को लोहाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण और उसको नशीले पदार्थ सूंघाकर छेड़खानी करने के मामले में नया मोड़ आ गया है पुलिस की जांच में मामला झूठा साबित हुआ है मामले में एक किशोर को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह अल्मोड़ा भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉 हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त खींचतान, 7 घंटे की मीटिंग के बाद अब होगी सीईसी बैठक।

दरअसल 4 सितंबर को एक स्कूली नाबालिग छात्रा को अगवा करने का मामला सामने आया था चार युवकों पर घर से स्कूल जाते वक्त नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ सूघांने और बेहोश होने पर उसे सुनसान जगह ले जाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा

यह भी पढ़ें 👉 पुलिस की भर्ती में दौड़ लगाते वक्त द्वाराहाट बागेश्वर सहित इन जगहों के 4 अभियार्थी हुए बिहोश।

नाबालिग बालिका को नशीला पदार्थ सूंघाकर अपहरण का मामला पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा थाना लोहाघाट में आकर लिखित सूचना दी गई थी और जिसमें बताया गया था कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बालिका को तीन-चार युवकों द्वारा स्कूल जाते वक्त नशीला पदार्थ सूंघाकर अपहरण और सुनसान जगह ले जाकर छेड़खानी की गई घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल थाना लोहाघाट में चार अज्ञात लोगों खिलाफ 74/123 BNS और 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।

पुलिस ने अपनी जांच की तेज

विवेचना महिला उप निरीक्षक अंजू यादव के सुपुर्द की गई घटना के खुलासा के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया जिसमें पुलिस द्वारा 40 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से लोगों को ट्रेस किया गया

यह भी पढ़ें 👉 सुप्रीम कोर्ट की मुख्यमंत्री धामी पर की गई टिप्पणी पर धामी सरकार के खिलाफ मुखर हुए करने माहरा

और तृतीय टीम द्वारा गवाहों के बयान अंकित कराए गए मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस टीमों के साथ- साथ एसओजी टीम को भी नियुक्त किया गया।
बालिका ने पहले से छात्र से जान-पहचान होने की कही बात

पुलिस टीमों द्वारा लगातार सीसीटीवी, मोबाइल सर्विलांस और गवाहों के बयान अंकित करने के बाद उक्त घटना में संलिप्त 15 वर्षीय छात्र को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल में इस दिन सभी देशी विदेशी मदिरा की दुकानें रहेगी बंद।

पूछताछ में छात्र ने अपने बयानों में पीड़िता से पूर्व से जान-पहचान होने और दोनों द्वारा एक साथ स्वयं की मर्जी से जाने संबंधी बयान दिए पीड़िता द्वारा भी अपने बयानों में छात्र से पूर्व से जान-पहचान होने और उसके घर जाने संबंधित बयान दर्ज कराए गए इसके बाद जांच में सामने आया कि बालिका को अपहरण और नशीला पदार्थ खिलाना और चार युवकों द्वारा उसे ले जाना झूठा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *