चमोली, जिले के विकास खंड देवाल में पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आए स्कूटी सवार एक युवक की मौत दो गंभीर घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

चमोली/ जिले के विकास खंड देवाल में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई जबकी दो अन्य घायल हो गये। चमोली जिले के देवाल-थराली मोटर मार्ग पर बुधवार की देर सायं नदकेशरी के समीप पहाड़ी के ऊपर से स्कूटी पर मलवे के साथ पत्थर गिरने से स्कूटी में सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 पंतनगर, खॉकी को दागदार करने वाले निलंबित एसएचओ राजेन्द्र सिंह डांगी के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज।

जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल पहुंचाया गया है।बुधवार को देर सांय सात बजे के लगभग स्कूटी सवार देवाल से थराली के लिए जा रहे थे। इसी बीच नंदकेसरी और कोठी गांव के बीच मे चट्टान से मलवा और पत्थर स्कूटी पर आ गिरा।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, राज्य में आज भी होगी झमाझम बारिश, 111 सड़कें हैं अवरुद्ध, 6 जिलों में आज भी स्कूल बंद।

जिससे राड़ीबगड निवासी 21 वर्षीय नितिन चंदोला पुत्र गिरीष चंदोला की मौके पर मौत हो गई। जबकि स्कूटी में सवार राडीबगड निवासी 30 वर्षी सतीश नेगी पुत्र संग्राम सिंह और 24 वर्षीय सागर जोशी पुत्र प्रमोद कुमार गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार गिरीश तिवारी, चौकी इंचार्ज विनोद रावत, राजस्व उपनिक्षक प्रमोद नेगी सहित राजस्व टीम और डीडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य करने के साथ ही परिजनो को घटना की सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *