नैनीताल/ जिले के भीमताल के तल्लीताल क्षेत्र में बुलंदशहर से आए स्कूली पर्यटकों का एक दल घूम रहा था भीमताल डैम के समीप घूम रहे दल के शिक्षक को तेज रफ़्तार बाइक ने जबरदस्त टकर मार दी जिससे वह सीधे भीमताल की गहरी झील में जा गिरा।
भीमताल में बेकाबू तेज रफ्तार का कहर
हादसा होते ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने एक बोट चालक व उसके साथी को मौके पर पहुंचने को कहा
और रैस्क्यू कार्य शुरू हो गया। पर्यटक उतर प्रदेश के बुलंदशहर से एक स्कूल दल के साथ भीमताल घूमने आए थे। भीमताल झील की डाँठ में टीचर और बच्चे झील किनारे फोटोग्राफी कर रहे थे।
अचानक बाइक से लगी टक्कर से शिक्षक अपना संतुलन खो बैठा और सीधे झील में जा समाया जिसे स्थानीय लोगों ने सकुशल बाहर निकल लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय युवक को पकड़ लिया और थाने ले गई।