उतराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का तात्कालिक मौसम का पुर्वानुमान जारी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ मौसम विभाग ने 2 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उतराखंड के पिथौरागढ़. बागेश्वर. चंपावत. पौड़ी एवं देहरादून जनपदों में येलो अलर्ट जारी कर कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा बारिश के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों के कुछ जगहों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है जबकि राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है मौसम विभाग ने 7:00 से लेकर 9:00 तक जारी तत्कालीक मौसम पूर्वानुमान में येलो अलर्ट के तहत लोगों को सतर्क रहने की बात कही है इस बीच मौसम विभाग ने डीडीहाट में 90.5 मिलीमीटर बारिश सबसे अधिक रिकार्ड की है।

यह भी पढ़ें 👉 विधानसभा का सत्र बढ़ाकर महिला उत्पीड़न पर मंथन करे सरकार : हरीश रावत।

रविवार को देहरादून और राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई हालांकि भारी बारिश या इससे किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर देहरादून, बागेश्वर में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना के संबंध में पीली चेतावनी जारी की है। सोमवार को चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने/तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां CM पर मुकदमा चलाने की राज्यपाल ने दी मंजूरी, पढ़िए पूरी ख़बर।

आज राज्य के सभी जिलों में कई स्थानों पर हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है इसके अलावा, राज्य के देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों में अधिकांश जगहों पर तथा शेष जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां आईएसबीटी में नाबालिक बालिका के साथ हुआ दुष्कर्म।

राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ कुछ दौर की बारिश होने की संभावना है जिनमें से कुछ क्षेत्रों में एक या दो दौर की तीव्र व भारी बारिश हो सकते हैं। रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई जिसमें देहरादून में 16.5 मिलीमीटर, अगस्त्यमुनि और चौखुटिया में 12.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

यह भी पढ़ें 👉 सरकार “श्वेत–पत्र” करे जारी, सूचना विभाग में विज्ञापन की करोड़ों की बंदरबांट।

डीडीहाट-90.5, सुल्तानपुर पट्टी-61.0, गुलरभोज-60.5, कनालीछीना-59.5, बेरीनाग- 52.5, कोटद्वार-47.5, उखीमठ-46.0, गदरपुर-46.0, मालदेवता-45.5, पिथौरागढ़_Kvk-38.5, डगोली-36.0, लालडाग-30.5, काशीपुर-26.5 कालाढूंगी-25.0, रुद्रपुर (Ukg)-22.0, काशीपुर r_Aws400-21.5, Purola-21.0, Tanakpur-19.5, Kosani-17.5, Mohakampur-17.5, Jollygrant-15.0, Laksar-13.5, Agastyamuni-13.5, Pandukeshwar-12.5, Chaukhutiya-12.5, Kanda-12.0, Kichha-12.0, Nainital(Jeolikot)_Kvk-11.5, Jan Ki Chatti-11.0, Nainital- 10.0 Didihat-42.0, Kotdwar-39.5, Pithoragarh_Kvk-30.5, Laldhang-30.0, Laksar-13.0, Berinag-13.0, Maldevta-10.5 मिली मीटर मौसम विभाग ने बरसात रिकार्ड की है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *